Sunday, 24 December 2017

भारतीय सेना ने LoC पर सीजफायर वॉयलेशन का दिया जवाब, एक PAK सैनिक ढेर

भारतीय सेना ने LoC पर सीजफायर वॉयलेशन का दिया जवाब, एक PAK सैनिक ढेर



श्रीनगर.भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक आर्मी ने शनिवार को राजौरी में हमारी पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इसमें आर्मी के मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसके बाद इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ ही घंटे में झांगर इलाके में पाकिस्तान के एक सैनिक को ढेर कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान इस साल एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 881 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।

सरकार ने संसद में दी थी सीजफायर की रिपोर्ट

- इसी हफ्ते लोकसभा में गृह-राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सीजफायर उल्लंघन पर लोकसभा को जानकारी दी थी।
- इसके मुताबिक, 10 दिसंबर तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 771 और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 110 बार सीजफायर तोड़ा है। वहीं पाकिस्तान से लगे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के अलावा और किसी भी बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग के मामले सामने नहीं आए।

2017 में मारे गए 200 से ज्यादा आतंकी

- जम्मू-कश्मीर में इस साल सेक्युरिटी फोर्सेज ने ऑपरेशन ऑल आउट में 203 आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के भी 75 जवान शहीद हुए।

कश्मीर से पकड़े 91 आतंकी

- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जनवरी, 2017 से 14 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में हुई 337 आतंकी घटनाओं में कुल 318 लोगों की मौत हुई। एनकाउंटर में 203 आतंकी ढेर हुए।
- इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के 75 जवान शहीद हुए, जबकि आतंकी हमले के दौरान 40 आम नागरिकों की भी जान गई। 91 आतंकियों को घाटी से पकड़ा गया।  Hindi Matra

Saturday, 23 December 2017

टाइगर ज़िंदा है पहिला दिन की कमाई II Tiger Zinda Hai First Day Box Office Collection

टाइगर ज़िंदा है पहिला दिन की कमाई  Tiger Zinda Hai First Day Box Office Collection

कैमरे में कैद 5 असली सांता क्लॉज़ 5 Santa Claus Caught On Camera

कैमरे में कैद 5 असली सांता क्लॉज़ 5 Santa Claus  ये विडियो को देखने के बाद आपको सांता क्लॉज़ पर

विश्वास हो जऱूर हो जायेगा।

Saturday, 2 December 2017

राहुल गांधी अपने को कभी हिंदू साबित नहीं कर सकते, ये रही वजह

एक सच्चा हिंदू

जइसे ऊधो वइसे भान, यही कहावत याद आती है. जब देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों की लड़ाई के दर्शन होते हैं. अरे एक सबसे बूढ़ी पार्टी कांग्रेस. दूसरी सबसे बड़ी मिसकाल वाली पार्टी बीजेपी. बीजेपी में कोई उड़ा दिहिस कि राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं. कांग्रेस वाले उनकी जनेऊ वाली फोटो दिखा दिहिन. यहां तक कि सोमनाथ मंदिर वाली पर्ची भी. काहे कि वहां कोई गैर हिंदू नहीं जा सकता. तो राहुल गांधी हिंदू हैं. जितना स्टुपिडात्मक इल्जाम था उतना ही बेवकूफास्टिक उस पर सफाई देना है. मतलब क्या चल रहा है कुछ समझ ही नहीं आ रहा. दो राष्ट्रीय स्तर के नेता कुकुर झौं झौं में पड़े हैं, साल 2017 है और बात हो रही है कि अगला हिंदू है या नहीं. किसी को ये नहीं दिख रहा कि पेट्रोल, प्याज और टमाटर 80 रुपए किलो हो गया है.
बात चल ही निकली है तो बहती गंगा में कलाई तक हाथ धो लेना चाहिए. इसलिए बेमतलब हम भी अपना पॉइंट पेश कर रहे हैं. भैया आदमी जब तक ऑफिशियली कोई दूसरा धर्म स्वीकार नहीं कर लेता तब तक वो या तो अपने पिता के धर्म वाला होता है या मम्मी के. राहुल के पिता राजीव गांधी फिरोज गांधी के बेटे थे. फिरोज पारसी फैमिली से आते थे. राहुल की मम्मी इटली की रोमन कैथलिक क्रिश्चियन फैमिली से आती हैं. और अच्छे खाते पीते घर की हैं. रेस्टोरेंट में वेटर वाली कहानी डस्टबिन में फेंक दो. तो फैमिली के हिसाब से तो राहुल गांधी हिंदू नहीं होते. यहां बताने का मतलब ये नहीं है कि ले उड़ो. भला आदमी होना किसी भी इंसान के धर्म से ऊपर की चीज है. गब्बर सिंह वाले काम करोगे तो गंगा नहाने भर से पाप नहीं धुलेंगे. राहुल गांधी को जनेऊ दिखाने या अपने को शिवभक्त बताने की जरूरत नहीं थी. धर्म जाति की राजनीति से बोर हुए लोग ही कांग्रेस का वोट बैंक हैं, उनको राहुल के धर्म से क्या लेना देना.
अगर बीजेपी के सामने खुद को साबित करना है तो भी हार ही जाएंगे राहुल. बेसिर पैर के सवाल करने वाले के सामने कोई कब तक टिकेगा? ये आदमी याद है? फिल्म जुदाई का. इसके सवालों का जवाब क्या दोगे? राहुल गांधी के सामने आकर खड़ा हो जाए तो उनका झाग निकल जाए.




Monday, 27 November 2017

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार कॉटन के ढेर पर खड़े हैं और पंचलाइन दी गई हैः सुपरहीरो है ये पगला. अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. ‘पैडमैन’ का डायरेक्शन आर. बाल्‍की कर रहे हैं. खास यह कि ‘पैडमैन’ ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है.  यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ इस तरह जुड़ेंगे.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज
सूत्र बताते हैं कि मिसेज फनीबोन्स के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. जब वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थीं उस समय उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपने नॉवेल को छोड़कर सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम शुरू कर दिया. ट्विंकल खन्ना इसे लेकर एक छोटी फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया. 'पैडमैन' 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.

Friday, 24 November 2017

मॉडल ने नहीं पहने हैं कपड़े, मॉल में घूमी नहीं पकड़ पाया कोई

क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि तस्वीर में दिख रही महिला ने कपड़े नहीं पहने हैं. जरुर इस बात पर आप धोखा खा जाएंगे, लेकिन यह सच है.
 मॉडल मारिया लुसिओती शरीर पर पेंट लगाकर बिना कपड़ों के जब अमेरिका के टोसन में एक मॉल में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में से कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि उन्होंने कपड़े नहीं पहने है.
 दरअसल, यह कमाल बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन सिडेल का है. उन्होंने मारिया की बॉडी पर इस तरह पेंट किया कि ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्लीव शर्ट और जीन्स पहन रखी है.

 पेंट के अलावा जेन ने मारिया को हाईबूट, कैप और स्कार्फ भी पहनाया था. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मारिया ने कपड़े पहन रखें हैं.
 इस बारे में जेन ने बताया कि उन्होंने 'शॉपिंग ट्रिप' नाम से बिना कपड़ों के मॉल में घूमती हुई मॉडल का वीडियो इनस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाला तो वीडियो हिट हो गया. अब तक इसे 4.9 मिलियन लोग देख चुके हैं.


मॉल में घुमते हुए मारिया के बारे में जब कुछ लोगों को पता अलग तो वो हैरान रह गए और उनकी तस्वीरें लेने लगे. वहीं, अधिकतर लोग धोखा खा गए.

बता दें कि जेन सिडेल बॉडी पेंट आर्टिस्ट हैं. वे अब तक सुपरहीरो की तरह कई लोगों को बॉडी पेंट कर तैयार कर चुकी हैं. यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी मॉडल को बॉडी पेंट कराकर मॉल में घूमने का प्रयोग किया है.

Friday, 10 November 2017

यहाँ लडकियों को देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र

भारत में धर्म के नाम पर ऐसी कई परम्पराएँ हैं जो बिलकुल अनुचित है। आज भी लोग धर्म, आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओ के साथ खेलते है। आज हम आपको एक ऐसी ही अजीब परम्परा के बारे में बतायेंगें जहाँ लडकियों के उपरी भाग को निर्वस्त्र करके उनकी पूजा की जाती है। लड़कियों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच होती है।
तमिलनाडु के मदुरे के एक मंदिर में ये अजीब परम्परा है जहाँ 7 लड़कियों को 15 दिनों तक मंदिर में रहना पड़ता है। जहाँ उनके उपरी हिस्से पर कोई वस्त्र नहीं होते। उनके उपरी हिस्से को गहनों और बालो से ढकने की परम्परा है। पुजारी ही इनका ख्याल रखते है और देवी की तरह पूजा करते हैं। अन्धविश्वास इतना ज्यादा है कि माँ बाप खुद अपनी लड़कियों को ख़ुशी खुशी भेज देते हैं। हालाँकि अब तक ये सब होने पर किसी के साथ कोई बुरा व्यवहार की कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में भी ये सब होना बहुत शर्मनाक है।

हर इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से इतनी कमाई करते हैं टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली


टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय कामयाबी के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं, 29 वर्षीय यह खिलाड़ी न सिर्फ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्‍लेबाजी से कमाल कर रहा है बल्कि उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया लगातार जीत भी हासिल कर रही है. विराट के नेतृत्‍व में टीम इंडिया अब ऐसे प्‍लेयर्स की फौज बन चुकी है जो विपरीत परिस्थितयों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देकर बाजी अपने पक्ष में करने का माद्दा रखती है. टीम की फिटनेस में आया सुधार भी काबिले तारीफ हैं. इस मामले में भी विराट अपनी चुस्‍ती-फुर्ती से दूसरे खिलाड़ि‍यों के लिए उदाहरण पेश करते हैं. अपनी इस सफलता से विराट भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन चुके हैं. भारतीय टीम में आया आक्रामक रुख विराट की ही देन माना जाता है.
विराट की यह लोकप्रियता सोशल नेटवर्क में उनके बढ़ते फॉलोअर्स के जरिये भी समझी जा सकती है. दिल्‍ली के इस क्रिकेटर के ट्विटर पर 20 मिलियन फॉलोअर हैं. इंस्‍टाग्राम पर यह संख्‍या 15 मिलियन और फेसबुक पर 36 मिलियन से भी अधिक है. फोर्ब्‍स की ताजा सूची के अनुसार, कोहली की ब्रांड वैल्‍यू फुटबॉल के दिग्‍गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से भी ऊपर पहुंच चुकी है. विराट कमाई में मेसी को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली इंस्‍टाग्राम पर पर अपने हर प्रमोशनल पोस्‍ट से पांच लाख डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपए) कमाते हैं. पुर्तगाल के फुटबॉल स्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो भी इन पोस्‍ट से इतनी ही राशि कमाते हैं.
कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्‍त दी है. टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने है. श्रीलंका टीम भारत में तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाना है.

OMG: खुल्लम खुल्ला गंदा काम करते नज़र आए पुनीश-बंदिगी, घर वालों ने कहा शर्मनाक

 बिग बॉस का ये सीजन वाकई सारे सीजन से अलग है. सारी हदें पार कर चुके घर के सदस्य अब अपने असली रंग में आ चुके हैं. घर के अंदर वो सब कुछ हो रहा है जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा में काफी चर्चा में हैं. आपको बता दें की पुनीष और बंदगी के लिपलॉक और सीन के बाद बंदगी ने पुनीष के टच को लेकर कई राज खोले थे. लेकिन मामला अभी खतम नहीं हुआ है अब तो ये दोनों खुले आम एक दूसरे को किस करते नज़र आए जिसके बाद घर के बाकी सदस्यों ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है.


‘बिग बॉस-11’ में कपल बन चुके पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा इन दिनों अपनी क्लोजनेस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक बार फिर इन्हें घर में लिपलॉक करते देखा गया.

हाल ही में ‘बिग बॉस’ में कैप्टन पुनीष के संचालन में कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था. टास्क के दौरान पुनीष की घर में सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी साथ ही ये भी देखना था कि सभी नियमों के साथ टास्क करें.


Wednesday, 8 November 2017

इस हॉट एक्ट्रेस ने की 50 साल के व्यक्ति से शादी, जानिए विस्तार से


अपने छोटे पर्दे की तो कई हसीन कलाकार देखी होगी जिनकी खूबसूरती के कारण उन्हें सीरियलों में रखा जाता है कि हम एक ऐसी एक्ट्रेस है. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और कलाकारी से छोटे और बड़े परदे में धूम मचा रखी है, और इनकी खूबसूरती के गुण तो ऊपर वाले की देन है इन्हें अपने काम के वजह से ही पहचाना जाता है।

बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान के बारे में आए दिन ही नए नए खुलासे हो रहे हैं। इन दिनों वे पुणे और गोवा केस को लेकर सुर्खियों में पहले से छाई हुई हैं आपने छोटे पर्दे की तो कई हसीन कलाकार देखी होगी जिनकी खूबसूरती के कारण उन्हें सीरियलों में रखा जाता है

हाल ही पता चला है कि अर्शी खान एक शादीशुदा लेडी हैं। साउथ इंडियन एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि अर्शी खान का किसी 50 वर्षीय व्यक्ति से विवाह हुआ था। उन्होंने करीब 4 सालों से डेटिंग की और उसके बाद शादी की थी।

वह कोई फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीव्यूटर है जो कि पंजाब के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अर्शी खान ने फिल्म में लीड भूमिका पाने के चक्कर में 50 साल के आदमी से शादी की थी। इसके अलावा अर्शी खान के 2 और लड़कों के साथ भी अफेयर बताया जाता है। इनमें से एक मुंबई और दूसरा भोपाल का रहने वाला हैं।

जानिए पीरियड के कितने दिन बाद लड़की प्रेग्नेंट नहीं होती?

महीने के उन दिनों प्रत्येक महिला के लिए अलग हैं कुछ महिलाओं को इन दिनों में गंभीर दर्द होता है, कुछ के लिए यह सामान्य है। लेकिन अवधि के दौरान लगभग हर महिला बेचैन होती है।लडकियों को पीरियड के दिनों में अच्छा है नहीं लगता इस समय में लड़की अपना समय अच्छे से नहीं बिताती है। बहुत सी लडकियों को पीरियड अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ है लडकियों को पीरियड में बहुत दर्द होता और वे बहुत हो परेशान जाती है। लेकिन समय भी अपने समय पर चलते हैं।

लड़की को मासिक धर्म से गुजरना पड़ता है अगर देखा जाए तो पीरियड लडकियों के लिए खुशखबरी लेकर है आते क्योकि इस बात से लडकियों को ये है जाता मालूम हो कि उनका मासिक धर्म है कर रहा कार्य सही और उनमे कोई कमी नहीं है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कितने दिन की लड़की की अवधि अनुमानित नहीं है।
हम आपको बता दे कि लडकियों में पीरियड 28 दिन के बाद आते हैं। इन दिनों में लडकियों को केवल 10 से 12 दिन ही मिलते हैं। इन दिनों में लड़की प्रेग्नेट नहीं होती है। ये दिन हम आपको बता देते हैं, जब लड़की को पीरियड की तारीख पता हो तो पीरियड से 8 दिन पहले और पीरियड के 8 दिन बाद तक लड़की को प्रेग्नेंट होने का खतरा रहता है और जो महीने के दिन बचे हैं उनमे लड़की को कोई परेशानी नहीं होती है।

दोस्तो आगर आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसी ही रोचक खबरों के लिए ये चैनल फॉलो जरूर करें।

थाईलैंड में सोनम कपूर का दिखा डर्टी लुक, तस्वीरें देखे!


हुप्रतीक्षित फिल्म वीरे दी वेडिंग की स्टार कास्ट कुछ आरामदायक पल बिताने के लिए थाईलैंड पहुंच गई हैं।

फिल्म अभिनेत्री ने यहां पहुंचते ही अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में सोनम कपूर बहुत ही हॉट लग रही है। तस्वीरों में सोनम आराम करते हुए नज़र आ रही है।

Friday, 3 November 2017

UPSC की परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया IPS

तमिलनाडु में एक आईपीएस अधिकारी को यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. ये आईपीएस अधिकारी IAS या IFS बनने के लिए इस बार की मेन्स परीक्षा में प्रयास कर रहे थे. सफीर करीम नाम के इस आईपीएस अधिकारी का सेंटर चेन्नई ने एग्मोर गर्ल्स स्कूल में पड़ा था. लेकिन परीक्षा के दौरान साहब ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी बात करते हुए सवालों के उत्तर पूछ रहे थे. करीम की पत्नी हैदराबाद में बैठकर सवालों का जवाब दे रही थी. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. आपको बता दें कि साल 2014 आईपीएस अधिकारी तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में एएसपी के पद पर तैनात है.

जिस वक्त सफीर एक्जामिनेशन हॉल में बैठकर अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे, इसी दौरान उन्हें इन्विजिलेटर (परीक्षा निरीक्षक) ने देख लिया. जिसके बाद प्रशासन ने एग्जाम हॉल के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस यूज करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ परीक्षा में नकल कराने में अपने पति की मदद कर रहीं उनकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर इस आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सबूत सही पाए जाते है तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
सफीर करीम केरल में कोच्चि के रहने वाले हैं. वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम ने अपना बैचलर्स इंजीनियरिंग में किया है. तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी. यानि करीम का यह अंतिम प्रयास था इसलिए उन्होंने इस तरह से परीक्षा में पास होने की कोशिश की.

भारत की इस गुफा में है बेशकीमती खजाना, लेकिन इस वहज से यहाँ नहीं पहुंच सकता है कोई भ

खजाना इसकी चाहत हर किसी को होती है। कौन नहीं चाहता है खाजना पाना। लेकिन ये हर किसी को आसानी से नही मिलता। खबरों की मानें तो ऐसे कहा जाता है कि भारत में राजा महराजो के पास बहुत ही खजाने छुपे हुये थे। औऱ वो बेशकीमती है,लेकिन इस आजतक कोई भी खोज नहीं सका है।


बिहार की धरती ऐतिहासिक रूप से कितनी समृद्ध है यह कहने की जरूरत नहीं हैं जिसने महान मगध सम्राज्य का उत्थान और पतन देखा है.बौद्ध और जैन धर्म के विकास के लिए बिहार की आबो हवा से काफी ऊर्जा मिलती है. इस धरती में ऐसे कई ऐतिहासिक राज आज तक भी छुपे हुए हैं जिन्हें दुनिया अभी तक नहीं जान पाई है और जानने की भरपूर कोशिश कर रही है. ऐसा ही एक राज छुपा है सोनगढ़ गुफा में, जो बिहार के एक छोटे से शहर राजगीर में है.इस गुफा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है एक दूसरे से कहने पर लोग यह भी सुनते आए है कि इस गुफा में गहरा राज़ छुपा है.


नालंदा जिले में स्थित राजगीर शहर कई मायनों मे अपने आप में महत्वपूर्ण है.यह बेहद खुबसूरत शहर किसी समय में प्राचीन समय मे मगध सम्राज्य की राजधानी हुआ करता था, यही पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था.यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए बेहद प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग इसको देखने आते है.



यहां के सोन भंड़ार गुफ़ा के बारे मे कुछ ऐसी बाते प्रचलित है. एक कथा भी प्रचलिेत है कि इसमें बेशकीमती खजाना छुपा है, जिसे की आज तक कोइ खोज नही पाया बताया जाता है कि यह खजाना मौर्ये शासक बिम्बिसार का है, हालांकि कुछ लोग अभी भी इसे पूर्व मगध सम्राट जरासंघ का भी बताते है लेकिन इस खजाने के बिम्बिसार के होने के प्रमाण ज्यादा हैं. इस गुफ़ा के पास एक जेल के अवशेष हैं जिसके बारे में यह विश्वास है कि बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर यहीं रखा था.
ऐसा कहा जाता है कि खजाने का मुख्य प्रवेश द्वार पत्थर कि एक बहुत बडी चट्टान नुमा दरवाज़े से बन्द किया हुआ है जिसे आज तक कोई खोल नहीं पाया है और ना ही खोलने की कोशिश कि है . गुफा मे अन्दर जाते ही 10.4 मीटर लम्बा,  5.2  मीटर चौड़ा  तथा 1.5 मीटर ऊंचा एक कमरा आता है जो इस खजाने की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था इसी कमरे की पीछे जो दिवार है उसे खजाने तक पहुंचने के लिए रास्ता खुलता है.



गुफा की एक दीवार पर शंख लिपि मे कुछ लिखा है, माना जाता है कि इसमें इस दरवाज़े को खोलने का तरीका बताया गया है जिसे आजतक इसे कोई पढ़ नहीं पाया है और पढने कि कोशिश करता है तो नाकाम रहा है.
अंग्रज़ों ने एक बार चट्टान से बने इस दरवाजे को तोप से उड़ाने कि भी भरपूर कोशिश की थी पर उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिल पाई और वो इस काम को करने में असफल रहे. तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर साफ़-साफ़ दिखाई देता है. सोन भंड़ार गुफा के पास ही ऐसी ही एक और गुफा है जो आंशिक रूप से तबाह हो चुकी है और सामने का हिस्सा गिर चुका है. इस गुफा की दक्षिणी दीवार पर जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां उकेरी गई है. दोनों ही गुफायें तीसरी और चौथी शताब्दी मे चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं और इनके कमरे पॉलिश किये हुए हैं. पॉलिश की हुईं गुफायें भारत मे बहुत कम है इसलिए इन गुफाओं का महत्व और बढ़ जाता है.
कुछ विद्वानो का यह भी मानना है कि खजाने तक पहुचने का रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओं तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफा के दूसरी तरफ़ तक पहुंचती है. सच्चाई चाहे जो भी हो यह गुफा आम पर्यटक, इतिहास और पुरातत्व के विशेषज्ञ सभी के लिए कौतहुल का विषय तो है ही.

10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ

 10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ आपने अक्सर बड़े-बड़े सांपों को पकडऩे के किस्से सुने होंगे, कई बार इस तरह के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। इन वीडियोज में हमें ज्यादातर सांप ही संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी घटना के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें एक सांप ने एक आदमी को छठी का दूध याद दिला दिया लेकिन उस आदमी की हिम्मत की भी तारीफ करनी पड़ेगी जो निहत्था 23 फिट लंबे अजगर से भीड़ गया।

यह घटना इंडोनेशिया की है। जहाँ एक 37 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रॉबर्ट निब्बन को एक 23 फिट लंबे अजगर सांप का सामना करना पड़ा। दरअसल रॉबर्ट जब अपनी ड्यूटी से लौट रहा था तो रस्ते में उसने देखा की एक विशाल अजगर सांप ने 2 लोगों का रास्ता रोक रखा है। उनकी जान बचाने के लिए रॉबर्ट खुद सांप का सामना करने के लिए उसके आगे आ गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो काफी समय तक दोनों के बीच में लड़ाई होती रही और आखिर में रॉबर्ट इस लड़ाई में जीत गए।





हालाँकि इस लड़ाई में रॉबर्ट निब्बन ने सांप को हरा दिया पर इसकी कीमत उन्हें अपना एक हाथ गवा कर चुकानी पड़ी। लड़ाई के दौरान उनके हाथ की तकरीबन सभी हडिय़ा टूट गई थी।


Thursday, 2 November 2017

ऐसे हुआ प्यार 44 साल छोटी लड़की से हुआ प्यार और फिर रचा ली शादी!

ये भी सुना होगा कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. जन्म का कोई बंधन नहीं होता. ये प्यार पूरी तरह से अंधा होता है. जी हां दोस्तों, आज मैं आपको फिल्म की नहीं, बल्कि एक असली जिंदगी की सच्ची कहानी बता रही हूं. जिसमें एक 62 साल के व्यक्ति को अपने से 44 साल की छोटी लड़की से प्यार हो जाता है. और हैरत की बात तो ये कि उस लड़की को भी उस उम्र दराज व्यक्ति से मोहब्बत हो जाती है.
ये सच्ची कहानी है इंडोनेशिया की. जहां के Sulaeman Sang Ngampa ने अंधे प्यार की कहावत को सच कर दिखाया. सुलेमान को अपने से 44 साल छोटी लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने उस लड़की से शादी भी कर ली.

दोस्तों बता दें कि सुलेमान की पहले शादी हो चुकी है जिसमें उनके 5 बच्चे हैं. इतना ही नहीं 62 साल के सुलेमान 9 बच्चों के दादा भी हैं. बावजूद इसके सुलेमान का दिल 18 साल की डायना डाएंग नगनियांग पर आ गया. खास बात तो ये है कि डायना भी सुलेमान से प्यार कर बैठी. उससे ब्याह रचाने के लिए तैयार भी हो गई.


ऐसे हुआ प्यार


सुलेमान की पहली पत्नी का देहांत हो गया. जिसके बाद से वो अकेले से रहने लगे. इधर डायना के पिता लोहार का काम करते हैं, इसलिए सुलेमान डायना के पिता के पास अक्सर चाकू और दूसरे सामानों की खरीदारी के लिए उनके घर जाते रहते थे. डायना उनके लिए चाय कॉफी बनाकर ले आया करती थी. इसी दरमियान दोनों की आंखें लड़ी और प्यार हो गया. बस क्या था सुलेमान ने बिना देरी के डायना को प्रपोज भी कर दिया. और डायना ने सुलेमान के प्यार को स्वीकार करते हुए खुशी-खुशी हां कर दी. ये है अनोखा प्यार –
लेकिन रास्ता इतना आसान नहीं था. उम्र का ज्यादा फासला होने की वजह से इनके रिश्ते को मंजूर करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था. परिवार वालों ने काफी विरोध किया. लेकिन बावजूद इसके इन दोनों ने हर किसी को ना सिर्फ मना लिया, बल्कि परिवार के सामने उन्होंने शादी भी की. और एक दूसरे के साथ बंध गए सात जन्मों के बंधन में. सुलेमान चाहते हैं कि डायना से भी उनका बच्चा हो. ये खुशी-खुशी अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें.
इनके प्यार ने हमारे भरोसे को और मजबूत बना दिया कि वाकई प्यार में ना उम्र की कोई सीमा होती है. न जन्म का कोई बंधन. प्यार तो वाकई अंधा होता है. खैर जो भी हो, हम भी इनके लिए यही दुआ करते हैं, कि आपकी जोड़ी सलामत रहे. आप हमेशा खुश रहें.

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की तस्वीर वायरल हो रही देखें पूरी खलर...................

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की तस्वीर वायरल हो रही देखें पूरी......................

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंसानी चेहरे वाली बिल्ली के फोटोज वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मलेशिया में ये बिल्ली पैदा हुई है जिसका चेहरा पूरी तरह इंसान के जैसे है। इसे एक लैब में रखा गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया है। पुलिस के मुताबिक ऐसी किसी भी बिल्ली के पैदा होने की जानकारी नहीं मिली है।


हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज के बाद एक बार फिर इंसान की तरह पैदा होने वाले जानवरों की चर्चा शुरू हो गई है। फोटोज में बिल्ली की तरह दिख रहे इस जीव का सिर इंसान की तरह नजर आ रहा है। वहीं बाल भी और स्किन भी इंसान की तरह ही है। वहीं पुलिस के मुताबिक ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे silicon baby werewolf के हो सकते हैं। जिन्हें पहले इंटरनेट से ही डाउनलोड किया गया और फिर वायरल किया जा रहा है।

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

मेरठ.यहां के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी के पहले दि‍न यानी शन‍िवार को एक से बढ़कर एक भैंसें (बुल) आए। इनमें इस बार बादल नाम का भैंसा भी आया है, जो हर‍ियाणा के चैंपियन भैंसे युवराज को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आगे पढ़‍िए बाद की खास‍ियत और डाइट के बारे में…

ये है बादल की डायट


– यूपी के शामली जिले के किरोडी गांव के रहने वाले ओमबीर सिंह का यह भैंसा इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र बना है।
– ओमबीर सिंह ने बताया, बादल की डाइट में 5 किलो सेब और 5 किलो दूध नियमित रूप से शामिल है। इसके अलावा खली, चूरी और चना के अलावा हरा चारा डाइट में शामिल हैं। उन्होंने बताया, हैदराबाद में कुछ दिन पहले लगे पशु मेले में वह भी अपने भैंसे बादल के साथ गए थे, तब वहां इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए लगाई गई थी।
– ओमबीर के अनुसार, उनका भैंसा बिकाऊ नहीं है। वह इसका सीमन बेचकर उसके जैसे दूसरे बादल तैयार करने का काम कर रहे हैं। हैदराबाद के पशु मेले में बादल को उसकी ठोस कदकाठी को देखते हुए 11 लाख रुपए का इनाम भी म‍िला था।


Sunday, 29 October 2017

एक लाख रुपए का इनाम पाए बस 3 पराठा खाइए ढाबे का अनोखा चैलेंज: 50 मिनट में 3 परांठे खाइए, एक लाख पाइए

एक लाख रुपए का इनाम पाए बस 3 पराठा खाइए ढाबे का अनोखा चैलेंज: 50 मिनट में 3 परांठे खाइए, एक लाख पाइए



भरत में एक ऐसा ढाबा है जहाँ भारत का सबसे बड़ा पढ़ाता बनता है और ढाबे के मालिक ने एक ऐसे सार्थ रखी है के अगर कोई उसके ढाबे का 3 पराठा 50 मिनेट के अंदर कहा ले तो वो उसे 1 लाख रूपए इनाम और जीवन भर उसके कहना फ्री करेगे लेकिन आज 10 साल से किसे ने इस रिकॉर्ड को नही तोड़ पाया है

हमारी और भी मजेदार खबरों के लिए हमारी साइट को सेव करे
visit www.viewviralvisit.com

पराई पत्नी के साथ यहां मर्द करते हैं शादी, हैरान कर देगी ये अनोखी परंपरा जाने पूरी कहानी

पराई पत्नी के साथ यहां मर्द करते हैं शादी, हैरान कर देगी ये अनोखी परंपरा जाने पूरी कहानी 


दोस्तो आज हम आपके लिए एक ऐसा खबर लाई है जिसे पढ़ कर आप हैरान रह जाएंगे की इस दुनिया मे कैसे कैसे लोग रहते है वैसे मित्रो हुम् आपके लिए मजेदार खबरे और आपके एजुकेशन से रिलेटेड बुक्स और हर तरह की खबरे पोस्ट करते है आप को हमारे खबर पसंद भी आते है हमारे कुछ मित्रों के मेल आते है मुझे 

दुनियाभर में शादी के अनेक रीति-रिवाज हैरान करने वाले हैं। ऐसा ही एक रिवाज है जहां लोग एक दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं। जानिए इस अनोखे रिवाज और रस्म के बारे में। 

Tuesday, 24 October 2017

एक गंभीर बीमार पर गाँववाले मानते हे खतरनाक भूत जाने क्या है पूरी कहनी

एक गंभीर बीमार पर गाँववाले मानते हे खतरनाक भूत जाने क्या है पूरी कहनी
न्यूरोफाइब्रोमेटोसिस तंत्रिका प्रणाली का आनुवंशिक विकार है। यह मुख्य रूप से आपकी तंत्रिका कोशिकाओं के रूप और वृद्धि को प्रभावित करता है। इसकी वजह से नसों पर ट्यूमर बनने लगते हैं। आपको अपने माता-पिता से न्यूरोफाइब्रोमेटोसिस मिल सकता है, या यह आपके जींस में परिवर्तन की वजह से भी हो सकता है। यह होने के बाद, आप इसे अपने बच्चों को भी दे सकते हैं। आमतौर पर, ये ट्यूमर हानिरहित होते हैं, लेकिन कभी-कभी घातक भी हो सकते हैं।

न्यूरोफाइब्रोमेटोसिस के तीन प्रकार हैं:

·         प्रकार 1 (एनएफ1) की वजह से त्वचा परिवर्तित हो जाती हैं और हड्डियां विकृत हो जाती हैं। यह सामान्यतः बचपन में शुरू होता है। कभी-कभी, इसके लक्षण जन्म के समय मौजूद होते हैं।
·         प्रकार 2 (एनएफ2) की वजह से बहरापन हो सकता है, कान बज सकते हैं और संतुलन खराब हो सकता है। इसके लक्षण अक्सर किशोरावस्था में शुरू होते हैं।
·         शेवानोमेटोसिस की वजह से तेज दर्द होता है। यह इसका दुर्लभ प्रकार है।
लक्षणों के आधार पर चिकित्सक विभिन्न प्रकारों का पता लगाते हैं। एनएफ1 और एनएफ2 का निदान करने के लिए आनुवंशिक परीक्षण भी किया जाता है। इसका कोई उपचार नहीं है। उपचार से लक्षणों को नियंत्रित करने में सहायता मिल सकती है। बीमारी के प्रकार और इसकी गंभीरता के आधार पर, उपचार में ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी, विकिरण उपचार और दवाएं शामिल की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
  1. जाने एसा क्यों है की खजुराहो की कामुक मूर्तियों की हैरान करने वाली कहानी
  2. ये देखो यहां शादी से पहले पैदा करने होते हैं बच्चे पढें पूरी खबर
  3. Nokia 7, जानें कीमत 6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ




                    

खरीदना चाहते है तो, इस तरह पहचानें कार्ड असली अगर आप मैमोरी कार्ड है या नकली

खरीदना चाहते है तो, इस तरह पहचानें कार्ड असली अगर आप मैमोरी कार्ड है या नकली
क्या मैमोरी कार्ड खरीदने से पहले आपने कभी ध्यान दिया की कहीं वो नकली तो नहीं
मैमोरी कार्ड हर यूजर की आधारभूत जरुरत होती है|
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन की स्टोरेज ही काफी नहीं होती। इसके लिए स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स मैमोरी कार्ड का प्रयोग डाटा को सेव करने के लिए भी करते हैं। लेकिन मैमोरी कार्ड खरीदने से पहले यह जांच लेना भी जरुरी है की कार्ड असली है या नकली।

अगर आप जाने-अनजाने नकली मैमोरी कार्ड खरीद लेते हैं तो इससे ना केवल डाटा के खुद-ब-खुद डिलीट होने का खतरा रहता है बल्कि इससे मोबाइल प्रोसेसिंग पावर भी कम हो जाती है। लेकिन ऐसे कुछ तरीकें हैं जिनसे पता लगाया जा सकता है की मैमोरी कार्ड असली है या नकली।
कार्ड पर हुआ प्रिंट:
असली मैमोरी कार्ड पर लिखा हुआ ब्रैंड का नाम क्लियर प्रिंट होता है जबकि नकली मैमोरी कार्ड में थोड़ा फैला और भद्दा सा होता है। प्रिंट के इस फर्क को गौर से देखने पर पहचाना जा सकता है।
पैक मैमोरी कार्ड ही लें:
नकली मैमोरी कार्ड खरीदने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है की खुले मैमोरी कार्ड ना खरीदें। बाजार में लगभग 80 फीसद से ज्यादा कार्ड बिना पैक के बेचे जाते हैं, जिसमे में से काफी नकली निकलते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तोशिबा, सैनडिस्क और सैमसंग जैसी कंपनियां पैकिंग में कार्ड बेचती हैं।
स्टोरेज कैपेसिटी:
नकली मैमोरी कार्ड की सबसे बड़ी पहचान है की उसमें बताई गई स्टोरेज कैपेसिटी से कम डाटा स्टोर करने की क्षमता होती है। इसका मतलब यह की अगर मैमोरी कार्ड 8GB का है तो उसमें 7GB डाटा स्टोर करने की ही क्षमता होगी।

यह भी पढ़ें:

  1. जाने एसा क्यों है की खजुराहो की कामुक मूर्तियों की हैरान करने वाली कहानी 
  2. ये देखो यहां शादी से पहले पैदा करने होते हैं बच्चे पढें पूरी खबर
  3. Nokia 7, जानें कीमत 6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ


Friday, 20 October 2017

जाने एसा क्यों है की खजुराहो की कामुक मूर्तियों की हैरान करने वाली कहानी

जाने एसा क्यों है की खजुराहो की कामुक मूर्तियों की हैरान करने वाली कहानी


खजुराहो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। कभी यह स्थान खजूर के जंगल के लिए जाना जाता था। यही कारण है कि इसका नाम खजुराहो पड़। लेकिन खजुराहो आज खजूर के वन नहीं बल्कि कामुक मूर्तियों से सजी मंदिरों के लिए जाना जाता है





ये देखो यहां शादी से पहले पैदा करने होते हैं बच्चे पढें पूरी खबर

ये देखो यहां शादी से पहले पैदा करने होते हैं बच्चे पढें पूरी खबर



हर देश की अपनी अलग-अलग मान्यताएं और परम्पराएं होती हैं. इनमें से कुछ तो इतनी अजीब होती हैं कि सुनकर आदमी को चक्कर आ जाए. ऐसी ही एक अजीब परंपरा हमारे देश में भी है. जिसमें शादी करने के लिए लड़के और लड़की को पहले ही बच्चा पैदा करने की शर्त होती है. उसके बाद ही लड़के और लड़की की शादी होती है.


ये परंपरा राजस्थान के उदयपुर के सिरोही और पाली में रहने वाली गरासिया जनजाति में निभाई जाती है. इसके अलावा ये जनजाति गुजरात के भी कुछ हिस्सों में भी पाई जाती है. इस जनजाति की अनोखी परंपरा आज के मॉडर्न सोसाइटी की लिव-इन संबंधों से मिलती-जुलती है. गरासिया जनजाति में लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं.


इसके बाद जब इनके बच्चे पैदा होते हैं, तो ये शादी करते हैं. गरासिया जनजाति में कई बच्चे पैदा होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के चलते लोग शादी को टालते रहते हैं.

इस समुदाय में बालिग लड़के और लड़की अपनी पसंद और रजामंदी से लिव-इन में रहते हैं और बच्चे पैदा होने के बाद ही शादी के बंधन में बंधते हैं.


INDIAN POLITY AND CONSTITUTION Objective Applicable For All Competitive Exams 1750+ Sure Questions

INDIAN POLITY AND CONSTITUTION

Objective Applicable For All Competitive Exams 1750+ Sure Questions

QUESTIONS WITH ANSWERS











  1. Indian Constitutional Development
  2. Constitutional Preamble Sources
  3. Citizenship, Fundamental Rights, Fundamental Duties and
  4. Directive Principles of State Policy
  5. Parts/ Articles of the Constitution, Emergency Provisions
  6. The Union Executive
  7. The Union Legislature
  8. The Judiciary
  9. The State Executive
  10. Indian Federalism and Centre-State Relations
  11. Public Service Commissions / Attorney General / CAG /
  12. Election Commission
  13. Local Government
  14. Amendment of the Constitution
  15. Fundamental MCQs : Indian Constitution

Free Ebook dawnload here

    INDIAN HISTORY Objective Applicable For All Competitive Exams 1500+ Sure Questions

    INDIAN HISTORY Objective Applicable For All Competitive Exams 1500+ Sure Questions

    INDIAN HISTORY

    QUESTIONS WITH ANSWERS

    • ANCIENT INDIA : QUESTIONS WITH ANSWERS

    • MEDIEVAL INDIA : QUESTIONS WITH ANSWERS

    • MODERN INDIA : QUESTIONS WITH ANSWERS

    आप के लिए 1500 ईतिहास के question and Answer लाया हू जो की आने वालो सभी परिक्षा में आपके काम आएगी 

    Dawnload karne ke leye yaha click kare



    Nokia 7, जानें कीमत 6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ

    Nokia 7, जानें कीमत 6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रैंड का नया स्मार्टफोन पेश किया है। नोकिया 7 को चीनी मार्किट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 25,000 रुपये है। इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी। खबरों की मानें तो इसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है। वहीं, जल्द ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भी अपना नया हैंडसेट 5T लॉन्च कर सकती है।


    नोकिया 7 के फीचर्स:


    इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा और कनेक्टिविटी:


    फोटेग्राफी के लिए इसमें एफ/1.8 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में ड्यूल साइट फीचर यानी बोथी फीचर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    वनप्लस 5टी के फीचर्स:


    खबरों की मानें तो वनप्लस 5टी को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है। इसमें पतले बेजल दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में वनप्लस 5 जैसा ही ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसे भी 6 और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकात है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

    जापान के वैज्ञानिकों को चांद पर एक बहुत बड़ी गुफा का पता चला है।

    जापान के वैज्ञानिकों को चांद पर एक बहुत बड़ी गुफा का पता चला है। वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बताया कि इस गुफा में चंद्रमा पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट रह सकते हैं। इससे वे खतरनाक विकिरण और तापमान में बदलाव से बच सकते हैं। जापान के एईएईएनई लूनर ऑर्बिटर से मिले आंकड़ों के अनुसार चांद पर मौजूद यह गुफा 3.5 अरब साल पहले भूगर्भ के अंदर हुई हलचल की वजह से बनी होगी। इस गुफा की लंबाई 50 किलोमीटर और चौड़ाई 100 मीटर है।



    ज्ञानिकों का अनुमान है कि यह गुफा भूगर्भ से निकले लावे की वजह से तैयार हुई होगी। जापानी वैज्ञानिकों ने ये आंकड़े और नतीजे अमेरिकी पत्रिका जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित कराए हैं।

    जापानी वैज्ञानिक जुनिची हारुयामा ने गुरुवार को कहा, 'हमें अभी तक ऐसी चीज के बारे में पता था और माना जाता था कि यह लावा ट्यूब हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी की पुष्टि पहले नहीं हुई थी।' जमीन के अंदर मौजूद यह गुफा चंद्रमा के मारियस हिल्स नामक जगह के पास है। जापानी वैज्ञानिक ने कहा कि इस गुफा में रह कर अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा प्रवास के दौरान विकिरण और तापमान में होने वाले तेज बदलावों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।

    जापान ने इसी साल जून में साल 2030 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष मिशन भेजने की घोषणा की है। भारत और चीन भी अपने-अपने अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। चंद्रमा पर सबसे पहले 20 जुलाई 1969 को मनुष्य ने कदम रखा था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रीन अंतरिक्ष विमान अपोलो 11 में सवार होकर चांद पर पहुंचे थे।