ये देखो यहां शादी से पहले पैदा करने होते हैं बच्चे पढें पूरी खबर
हर देश की अपनी अलग-अलग मान्यताएं और परम्पराएं होती हैं. इनमें से कुछ तो इतनी अजीब होती हैं कि सुनकर आदमी को चक्कर आ जाए. ऐसी ही एक अजीब परंपरा हमारे देश में भी है. जिसमें शादी करने के लिए लड़के और लड़की को पहले ही बच्चा पैदा करने की शर्त होती है. उसके बाद ही लड़के और लड़की की शादी होती है.
ये परंपरा राजस्थान के उदयपुर के सिरोही और पाली में रहने वाली गरासिया जनजाति में निभाई जाती है. इसके अलावा ये जनजाति गुजरात के भी कुछ हिस्सों में भी पाई जाती है. इस जनजाति की अनोखी परंपरा आज के मॉडर्न सोसाइटी की लिव-इन संबंधों से मिलती-जुलती है. गरासिया जनजाति में लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं.
इसके बाद जब इनके बच्चे पैदा होते हैं, तो ये शादी करते हैं. गरासिया जनजाति में कई बच्चे पैदा होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के चलते लोग शादी को टालते रहते हैं.
इस समुदाय में बालिग लड़के और लड़की अपनी पसंद और रजामंदी से लिव-इन में रहते हैं और बच्चे पैदा होने के बाद ही शादी के बंधन में बंधते हैं.