जियो के 399 रुपए के रिचार्ज में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है।
रिलायंस जियो ने अपने कई प्लान्स में बदलाव किया है और कई प्लान्स को बंद कर दिया है। इसके अलावा भी जियो ने एक बड़ा बदलवा किया है, वो है स्पीड का। रिलायंस जियो अपने लगभग सभी प्लान्स में एक शर्त के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा देता है। अब जियो ने रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद चलने वाले इंटरनेट की स्पीड को घटाकर आधा कर दिया है। पहले यह स्पीड 128kbps की आती थी, अब इस स्पीड को घटाकर 64kbps कर दिया गया है। आइये आपको ऐसे समझाते हैं कि कौन सी स्पीड आधी हुई है, जैसे किसी यूजर के पास 399 रुपए वाला प्लान है। उसे रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलता है। जब एक दिन में 1GB डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसके बाद इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहता है। अब जियो ने 1GB डेटा खत्म होने के बाद चलने वाले इंटरनेट की स्पीड को घटाकर आधा कर दिया है।