भारत में धर्म के नाम पर ऐसी कई परम्पराएँ हैं जो बिलकुल अनुचित है। आज भी लोग धर्म, आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओ के साथ खेलते है। आज हम आपको एक ऐसी ही अजीब परम्परा के बारे में बतायेंगें जहाँ लडकियों के उपरी भाग को निर्वस्त्र करके उनकी पूजा की जाती है। लड़कियों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच होती है।
तमिलनाडु के मदुरे के एक मंदिर में ये अजीब परम्परा है जहाँ 7 लड़कियों को 15 दिनों तक मंदिर में रहना पड़ता है। जहाँ उनके उपरी हिस्से पर कोई वस्त्र नहीं होते। उनके उपरी हिस्से को गहनों और बालो से ढकने की परम्परा है। पुजारी ही इनका ख्याल रखते है और देवी की तरह पूजा करते हैं। अन्धविश्वास इतना ज्यादा है कि माँ बाप खुद अपनी लड़कियों को ख़ुशी खुशी भेज देते हैं। हालाँकि अब तक ये सब होने पर किसी के साथ कोई बुरा व्यवहार की कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में भी ये सब होना बहुत शर्मनाक है।