Friday, 10 November 2017

OMG: खुल्लम खुल्ला गंदा काम करते नज़र आए पुनीश-बंदिगी, घर वालों ने कहा शर्मनाक

 बिग बॉस का ये सीजन वाकई सारे सीजन से अलग है. सारी हदें पार कर चुके घर के सदस्य अब अपने असली रंग में आ चुके हैं. घर के अंदर वो सब कुछ हो रहा है जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा में काफी चर्चा में हैं. आपको बता दें की पुनीष और बंदगी के लिपलॉक और सीन के बाद बंदगी ने पुनीष के टच को लेकर कई राज खोले थे. लेकिन मामला अभी खतम नहीं हुआ है अब तो ये दोनों खुले आम एक दूसरे को किस करते नज़र आए जिसके बाद घर के बाकी सदस्यों ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है.


‘बिग बॉस-11’ में कपल बन चुके पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा इन दिनों अपनी क्लोजनेस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक बार फिर इन्हें घर में लिपलॉक करते देखा गया.

हाल ही में ‘बिग बॉस’ में कैप्टन पुनीष के संचालन में कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था. टास्क के दौरान पुनीष की घर में सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी साथ ही ये भी देखना था कि सभी नियमों के साथ टास्क करें.