Thursday, 2 November 2017

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

मेरठ.यहां के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी के पहले दि‍न यानी शन‍िवार को एक से बढ़कर एक भैंसें (बुल) आए। इनमें इस बार बादल नाम का भैंसा भी आया है, जो हर‍ियाणा के चैंपियन भैंसे युवराज को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आगे पढ़‍िए बाद की खास‍ियत और डाइट के बारे में…

ये है बादल की डायट


– यूपी के शामली जिले के किरोडी गांव के रहने वाले ओमबीर सिंह का यह भैंसा इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र बना है।
– ओमबीर सिंह ने बताया, बादल की डाइट में 5 किलो सेब और 5 किलो दूध नियमित रूप से शामिल है। इसके अलावा खली, चूरी और चना के अलावा हरा चारा डाइट में शामिल हैं। उन्होंने बताया, हैदराबाद में कुछ दिन पहले लगे पशु मेले में वह भी अपने भैंसे बादल के साथ गए थे, तब वहां इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए लगाई गई थी।
– ओमबीर के अनुसार, उनका भैंसा बिकाऊ नहीं है। वह इसका सीमन बेचकर उसके जैसे दूसरे बादल तैयार करने का काम कर रहे हैं। हैदराबाद के पशु मेले में बादल को उसकी ठोस कदकाठी को देखते हुए 11 लाख रुपए का इनाम भी म‍िला था।