Friday, 3 November 2017

10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ

 10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ आपने अक्सर बड़े-बड़े सांपों को पकडऩे के किस्से सुने होंगे, कई बार इस तरह के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। इन वीडियोज में हमें ज्यादातर सांप ही संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी घटना के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें एक सांप ने एक आदमी को छठी का दूध याद दिला दिया लेकिन उस आदमी की हिम्मत की भी तारीफ करनी पड़ेगी जो निहत्था 23 फिट लंबे अजगर से भीड़ गया।

यह घटना इंडोनेशिया की है। जहाँ एक 37 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रॉबर्ट निब्बन को एक 23 फिट लंबे अजगर सांप का सामना करना पड़ा। दरअसल रॉबर्ट जब अपनी ड्यूटी से लौट रहा था तो रस्ते में उसने देखा की एक विशाल अजगर सांप ने 2 लोगों का रास्ता रोक रखा है। उनकी जान बचाने के लिए रॉबर्ट खुद सांप का सामना करने के लिए उसके आगे आ गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो काफी समय तक दोनों के बीच में लड़ाई होती रही और आखिर में रॉबर्ट इस लड़ाई में जीत गए।





हालाँकि इस लड़ाई में रॉबर्ट निब्बन ने सांप को हरा दिया पर इसकी कीमत उन्हें अपना एक हाथ गवा कर चुकानी पड़ी। लड़ाई के दौरान उनके हाथ की तकरीबन सभी हडिय़ा टूट गई थी।