Monday, 27 November 2017

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार कॉटन के ढेर पर खड़े हैं और पंचलाइन दी गई हैः सुपरहीरो है ये पगला. अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. ‘पैडमैन’ का डायरेक्शन आर. बाल्‍की कर रहे हैं. खास यह कि ‘पैडमैन’ ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है.  यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ इस तरह जुड़ेंगे.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज
सूत्र बताते हैं कि मिसेज फनीबोन्स के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. जब वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थीं उस समय उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपने नॉवेल को छोड़कर सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम शुरू कर दिया. ट्विंकल खन्ना इसे लेकर एक छोटी फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया. 'पैडमैन' 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.

Friday, 24 November 2017

मॉडल ने नहीं पहने हैं कपड़े, मॉल में घूमी नहीं पकड़ पाया कोई

क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि तस्वीर में दिख रही महिला ने कपड़े नहीं पहने हैं. जरुर इस बात पर आप धोखा खा जाएंगे, लेकिन यह सच है.
 मॉडल मारिया लुसिओती शरीर पर पेंट लगाकर बिना कपड़ों के जब अमेरिका के टोसन में एक मॉल में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में से कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि उन्होंने कपड़े नहीं पहने है.
 दरअसल, यह कमाल बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन सिडेल का है. उन्होंने मारिया की बॉडी पर इस तरह पेंट किया कि ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्लीव शर्ट और जीन्स पहन रखी है.

 पेंट के अलावा जेन ने मारिया को हाईबूट, कैप और स्कार्फ भी पहनाया था. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मारिया ने कपड़े पहन रखें हैं.
 इस बारे में जेन ने बताया कि उन्होंने 'शॉपिंग ट्रिप' नाम से बिना कपड़ों के मॉल में घूमती हुई मॉडल का वीडियो इनस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाला तो वीडियो हिट हो गया. अब तक इसे 4.9 मिलियन लोग देख चुके हैं.


मॉल में घुमते हुए मारिया के बारे में जब कुछ लोगों को पता अलग तो वो हैरान रह गए और उनकी तस्वीरें लेने लगे. वहीं, अधिकतर लोग धोखा खा गए.

बता दें कि जेन सिडेल बॉडी पेंट आर्टिस्ट हैं. वे अब तक सुपरहीरो की तरह कई लोगों को बॉडी पेंट कर तैयार कर चुकी हैं. यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी मॉडल को बॉडी पेंट कराकर मॉल में घूमने का प्रयोग किया है.

Friday, 10 November 2017

यहाँ लडकियों को देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र

भारत में धर्म के नाम पर ऐसी कई परम्पराएँ हैं जो बिलकुल अनुचित है। आज भी लोग धर्म, आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओ के साथ खेलते है। आज हम आपको एक ऐसी ही अजीब परम्परा के बारे में बतायेंगें जहाँ लडकियों के उपरी भाग को निर्वस्त्र करके उनकी पूजा की जाती है। लड़कियों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच होती है।
तमिलनाडु के मदुरे के एक मंदिर में ये अजीब परम्परा है जहाँ 7 लड़कियों को 15 दिनों तक मंदिर में रहना पड़ता है। जहाँ उनके उपरी हिस्से पर कोई वस्त्र नहीं होते। उनके उपरी हिस्से को गहनों और बालो से ढकने की परम्परा है। पुजारी ही इनका ख्याल रखते है और देवी की तरह पूजा करते हैं। अन्धविश्वास इतना ज्यादा है कि माँ बाप खुद अपनी लड़कियों को ख़ुशी खुशी भेज देते हैं। हालाँकि अब तक ये सब होने पर किसी के साथ कोई बुरा व्यवहार की कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में भी ये सब होना बहुत शर्मनाक है।

हर इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से इतनी कमाई करते हैं टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली


टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय कामयाबी के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं, 29 वर्षीय यह खिलाड़ी न सिर्फ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्‍लेबाजी से कमाल कर रहा है बल्कि उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया लगातार जीत भी हासिल कर रही है. विराट के नेतृत्‍व में टीम इंडिया अब ऐसे प्‍लेयर्स की फौज बन चुकी है जो विपरीत परिस्थितयों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देकर बाजी अपने पक्ष में करने का माद्दा रखती है. टीम की फिटनेस में आया सुधार भी काबिले तारीफ हैं. इस मामले में भी विराट अपनी चुस्‍ती-फुर्ती से दूसरे खिलाड़ि‍यों के लिए उदाहरण पेश करते हैं. अपनी इस सफलता से विराट भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन चुके हैं. भारतीय टीम में आया आक्रामक रुख विराट की ही देन माना जाता है.
विराट की यह लोकप्रियता सोशल नेटवर्क में उनके बढ़ते फॉलोअर्स के जरिये भी समझी जा सकती है. दिल्‍ली के इस क्रिकेटर के ट्विटर पर 20 मिलियन फॉलोअर हैं. इंस्‍टाग्राम पर यह संख्‍या 15 मिलियन और फेसबुक पर 36 मिलियन से भी अधिक है. फोर्ब्‍स की ताजा सूची के अनुसार, कोहली की ब्रांड वैल्‍यू फुटबॉल के दिग्‍गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से भी ऊपर पहुंच चुकी है. विराट कमाई में मेसी को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली इंस्‍टाग्राम पर पर अपने हर प्रमोशनल पोस्‍ट से पांच लाख डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपए) कमाते हैं. पुर्तगाल के फुटबॉल स्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो भी इन पोस्‍ट से इतनी ही राशि कमाते हैं.
कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्‍त दी है. टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने है. श्रीलंका टीम भारत में तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाना है.

OMG: खुल्लम खुल्ला गंदा काम करते नज़र आए पुनीश-बंदिगी, घर वालों ने कहा शर्मनाक

 बिग बॉस का ये सीजन वाकई सारे सीजन से अलग है. सारी हदें पार कर चुके घर के सदस्य अब अपने असली रंग में आ चुके हैं. घर के अंदर वो सब कुछ हो रहा है जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा में काफी चर्चा में हैं. आपको बता दें की पुनीष और बंदगी के लिपलॉक और सीन के बाद बंदगी ने पुनीष के टच को लेकर कई राज खोले थे. लेकिन मामला अभी खतम नहीं हुआ है अब तो ये दोनों खुले आम एक दूसरे को किस करते नज़र आए जिसके बाद घर के बाकी सदस्यों ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है.


‘बिग बॉस-11’ में कपल बन चुके पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा इन दिनों अपनी क्लोजनेस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक बार फिर इन्हें घर में लिपलॉक करते देखा गया.

हाल ही में ‘बिग बॉस’ में कैप्टन पुनीष के संचालन में कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था. टास्क के दौरान पुनीष की घर में सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी साथ ही ये भी देखना था कि सभी नियमों के साथ टास्क करें.


Wednesday, 8 November 2017

इस हॉट एक्ट्रेस ने की 50 साल के व्यक्ति से शादी, जानिए विस्तार से


अपने छोटे पर्दे की तो कई हसीन कलाकार देखी होगी जिनकी खूबसूरती के कारण उन्हें सीरियलों में रखा जाता है कि हम एक ऐसी एक्ट्रेस है. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और कलाकारी से छोटे और बड़े परदे में धूम मचा रखी है, और इनकी खूबसूरती के गुण तो ऊपर वाले की देन है इन्हें अपने काम के वजह से ही पहचाना जाता है।

बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान के बारे में आए दिन ही नए नए खुलासे हो रहे हैं। इन दिनों वे पुणे और गोवा केस को लेकर सुर्खियों में पहले से छाई हुई हैं आपने छोटे पर्दे की तो कई हसीन कलाकार देखी होगी जिनकी खूबसूरती के कारण उन्हें सीरियलों में रखा जाता है

हाल ही पता चला है कि अर्शी खान एक शादीशुदा लेडी हैं। साउथ इंडियन एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि अर्शी खान का किसी 50 वर्षीय व्यक्ति से विवाह हुआ था। उन्होंने करीब 4 सालों से डेटिंग की और उसके बाद शादी की थी।

वह कोई फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीव्यूटर है जो कि पंजाब के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अर्शी खान ने फिल्म में लीड भूमिका पाने के चक्कर में 50 साल के आदमी से शादी की थी। इसके अलावा अर्शी खान के 2 और लड़कों के साथ भी अफेयर बताया जाता है। इनमें से एक मुंबई और दूसरा भोपाल का रहने वाला हैं।

जानिए पीरियड के कितने दिन बाद लड़की प्रेग्नेंट नहीं होती?

महीने के उन दिनों प्रत्येक महिला के लिए अलग हैं कुछ महिलाओं को इन दिनों में गंभीर दर्द होता है, कुछ के लिए यह सामान्य है। लेकिन अवधि के दौरान लगभग हर महिला बेचैन होती है।लडकियों को पीरियड के दिनों में अच्छा है नहीं लगता इस समय में लड़की अपना समय अच्छे से नहीं बिताती है। बहुत सी लडकियों को पीरियड अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ है लडकियों को पीरियड में बहुत दर्द होता और वे बहुत हो परेशान जाती है। लेकिन समय भी अपने समय पर चलते हैं।

लड़की को मासिक धर्म से गुजरना पड़ता है अगर देखा जाए तो पीरियड लडकियों के लिए खुशखबरी लेकर है आते क्योकि इस बात से लडकियों को ये है जाता मालूम हो कि उनका मासिक धर्म है कर रहा कार्य सही और उनमे कोई कमी नहीं है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कितने दिन की लड़की की अवधि अनुमानित नहीं है।
हम आपको बता दे कि लडकियों में पीरियड 28 दिन के बाद आते हैं। इन दिनों में लडकियों को केवल 10 से 12 दिन ही मिलते हैं। इन दिनों में लड़की प्रेग्नेट नहीं होती है। ये दिन हम आपको बता देते हैं, जब लड़की को पीरियड की तारीख पता हो तो पीरियड से 8 दिन पहले और पीरियड के 8 दिन बाद तक लड़की को प्रेग्नेंट होने का खतरा रहता है और जो महीने के दिन बचे हैं उनमे लड़की को कोई परेशानी नहीं होती है।

दोस्तो आगर आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसी ही रोचक खबरों के लिए ये चैनल फॉलो जरूर करें।

थाईलैंड में सोनम कपूर का दिखा डर्टी लुक, तस्वीरें देखे!


हुप्रतीक्षित फिल्म वीरे दी वेडिंग की स्टार कास्ट कुछ आरामदायक पल बिताने के लिए थाईलैंड पहुंच गई हैं।

फिल्म अभिनेत्री ने यहां पहुंचते ही अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में सोनम कपूर बहुत ही हॉट लग रही है। तस्वीरों में सोनम आराम करते हुए नज़र आ रही है।

Friday, 3 November 2017

UPSC की परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया IPS

तमिलनाडु में एक आईपीएस अधिकारी को यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. ये आईपीएस अधिकारी IAS या IFS बनने के लिए इस बार की मेन्स परीक्षा में प्रयास कर रहे थे. सफीर करीम नाम के इस आईपीएस अधिकारी का सेंटर चेन्नई ने एग्मोर गर्ल्स स्कूल में पड़ा था. लेकिन परीक्षा के दौरान साहब ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी बात करते हुए सवालों के उत्तर पूछ रहे थे. करीम की पत्नी हैदराबाद में बैठकर सवालों का जवाब दे रही थी. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. आपको बता दें कि साल 2014 आईपीएस अधिकारी तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में एएसपी के पद पर तैनात है.

जिस वक्त सफीर एक्जामिनेशन हॉल में बैठकर अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे, इसी दौरान उन्हें इन्विजिलेटर (परीक्षा निरीक्षक) ने देख लिया. जिसके बाद प्रशासन ने एग्जाम हॉल के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस यूज करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ परीक्षा में नकल कराने में अपने पति की मदद कर रहीं उनकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर इस आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सबूत सही पाए जाते है तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
सफीर करीम केरल में कोच्चि के रहने वाले हैं. वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम ने अपना बैचलर्स इंजीनियरिंग में किया है. तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी. यानि करीम का यह अंतिम प्रयास था इसलिए उन्होंने इस तरह से परीक्षा में पास होने की कोशिश की.

भारत की इस गुफा में है बेशकीमती खजाना, लेकिन इस वहज से यहाँ नहीं पहुंच सकता है कोई भ

खजाना इसकी चाहत हर किसी को होती है। कौन नहीं चाहता है खाजना पाना। लेकिन ये हर किसी को आसानी से नही मिलता। खबरों की मानें तो ऐसे कहा जाता है कि भारत में राजा महराजो के पास बहुत ही खजाने छुपे हुये थे। औऱ वो बेशकीमती है,लेकिन इस आजतक कोई भी खोज नहीं सका है।


बिहार की धरती ऐतिहासिक रूप से कितनी समृद्ध है यह कहने की जरूरत नहीं हैं जिसने महान मगध सम्राज्य का उत्थान और पतन देखा है.बौद्ध और जैन धर्म के विकास के लिए बिहार की आबो हवा से काफी ऊर्जा मिलती है. इस धरती में ऐसे कई ऐतिहासिक राज आज तक भी छुपे हुए हैं जिन्हें दुनिया अभी तक नहीं जान पाई है और जानने की भरपूर कोशिश कर रही है. ऐसा ही एक राज छुपा है सोनगढ़ गुफा में, जो बिहार के एक छोटे से शहर राजगीर में है.इस गुफा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है एक दूसरे से कहने पर लोग यह भी सुनते आए है कि इस गुफा में गहरा राज़ छुपा है.


नालंदा जिले में स्थित राजगीर शहर कई मायनों मे अपने आप में महत्वपूर्ण है.यह बेहद खुबसूरत शहर किसी समय में प्राचीन समय मे मगध सम्राज्य की राजधानी हुआ करता था, यही पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था.यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए बेहद प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग इसको देखने आते है.



यहां के सोन भंड़ार गुफ़ा के बारे मे कुछ ऐसी बाते प्रचलित है. एक कथा भी प्रचलिेत है कि इसमें बेशकीमती खजाना छुपा है, जिसे की आज तक कोइ खोज नही पाया बताया जाता है कि यह खजाना मौर्ये शासक बिम्बिसार का है, हालांकि कुछ लोग अभी भी इसे पूर्व मगध सम्राट जरासंघ का भी बताते है लेकिन इस खजाने के बिम्बिसार के होने के प्रमाण ज्यादा हैं. इस गुफ़ा के पास एक जेल के अवशेष हैं जिसके बारे में यह विश्वास है कि बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर यहीं रखा था.
ऐसा कहा जाता है कि खजाने का मुख्य प्रवेश द्वार पत्थर कि एक बहुत बडी चट्टान नुमा दरवाज़े से बन्द किया हुआ है जिसे आज तक कोई खोल नहीं पाया है और ना ही खोलने की कोशिश कि है . गुफा मे अन्दर जाते ही 10.4 मीटर लम्बा,  5.2  मीटर चौड़ा  तथा 1.5 मीटर ऊंचा एक कमरा आता है जो इस खजाने की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था इसी कमरे की पीछे जो दिवार है उसे खजाने तक पहुंचने के लिए रास्ता खुलता है.



गुफा की एक दीवार पर शंख लिपि मे कुछ लिखा है, माना जाता है कि इसमें इस दरवाज़े को खोलने का तरीका बताया गया है जिसे आजतक इसे कोई पढ़ नहीं पाया है और पढने कि कोशिश करता है तो नाकाम रहा है.
अंग्रज़ों ने एक बार चट्टान से बने इस दरवाजे को तोप से उड़ाने कि भी भरपूर कोशिश की थी पर उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिल पाई और वो इस काम को करने में असफल रहे. तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर साफ़-साफ़ दिखाई देता है. सोन भंड़ार गुफा के पास ही ऐसी ही एक और गुफा है जो आंशिक रूप से तबाह हो चुकी है और सामने का हिस्सा गिर चुका है. इस गुफा की दक्षिणी दीवार पर जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां उकेरी गई है. दोनों ही गुफायें तीसरी और चौथी शताब्दी मे चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं और इनके कमरे पॉलिश किये हुए हैं. पॉलिश की हुईं गुफायें भारत मे बहुत कम है इसलिए इन गुफाओं का महत्व और बढ़ जाता है.
कुछ विद्वानो का यह भी मानना है कि खजाने तक पहुचने का रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओं तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफा के दूसरी तरफ़ तक पहुंचती है. सच्चाई चाहे जो भी हो यह गुफा आम पर्यटक, इतिहास और पुरातत्व के विशेषज्ञ सभी के लिए कौतहुल का विषय तो है ही.

10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ

 10 साल का बच्चा भिड़ गया 23 फिट लंबे अजगर से और उसके बाद जो हुआ आपने अक्सर बड़े-बड़े सांपों को पकडऩे के किस्से सुने होंगे, कई बार इस तरह के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। इन वीडियोज में हमें ज्यादातर सांप ही संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी घटना के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें एक सांप ने एक आदमी को छठी का दूध याद दिला दिया लेकिन उस आदमी की हिम्मत की भी तारीफ करनी पड़ेगी जो निहत्था 23 फिट लंबे अजगर से भीड़ गया।

यह घटना इंडोनेशिया की है। जहाँ एक 37 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रॉबर्ट निब्बन को एक 23 फिट लंबे अजगर सांप का सामना करना पड़ा। दरअसल रॉबर्ट जब अपनी ड्यूटी से लौट रहा था तो रस्ते में उसने देखा की एक विशाल अजगर सांप ने 2 लोगों का रास्ता रोक रखा है। उनकी जान बचाने के लिए रॉबर्ट खुद सांप का सामना करने के लिए उसके आगे आ गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो काफी समय तक दोनों के बीच में लड़ाई होती रही और आखिर में रॉबर्ट इस लड़ाई में जीत गए।





हालाँकि इस लड़ाई में रॉबर्ट निब्बन ने सांप को हरा दिया पर इसकी कीमत उन्हें अपना एक हाथ गवा कर चुकानी पड़ी। लड़ाई के दौरान उनके हाथ की तकरीबन सभी हडिय़ा टूट गई थी।


Thursday, 2 November 2017

ऐसे हुआ प्यार 44 साल छोटी लड़की से हुआ प्यार और फिर रचा ली शादी!

ये भी सुना होगा कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. जन्म का कोई बंधन नहीं होता. ये प्यार पूरी तरह से अंधा होता है. जी हां दोस्तों, आज मैं आपको फिल्म की नहीं, बल्कि एक असली जिंदगी की सच्ची कहानी बता रही हूं. जिसमें एक 62 साल के व्यक्ति को अपने से 44 साल की छोटी लड़की से प्यार हो जाता है. और हैरत की बात तो ये कि उस लड़की को भी उस उम्र दराज व्यक्ति से मोहब्बत हो जाती है.
ये सच्ची कहानी है इंडोनेशिया की. जहां के Sulaeman Sang Ngampa ने अंधे प्यार की कहावत को सच कर दिखाया. सुलेमान को अपने से 44 साल छोटी लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने उस लड़की से शादी भी कर ली.

दोस्तों बता दें कि सुलेमान की पहले शादी हो चुकी है जिसमें उनके 5 बच्चे हैं. इतना ही नहीं 62 साल के सुलेमान 9 बच्चों के दादा भी हैं. बावजूद इसके सुलेमान का दिल 18 साल की डायना डाएंग नगनियांग पर आ गया. खास बात तो ये है कि डायना भी सुलेमान से प्यार कर बैठी. उससे ब्याह रचाने के लिए तैयार भी हो गई.


ऐसे हुआ प्यार


सुलेमान की पहली पत्नी का देहांत हो गया. जिसके बाद से वो अकेले से रहने लगे. इधर डायना के पिता लोहार का काम करते हैं, इसलिए सुलेमान डायना के पिता के पास अक्सर चाकू और दूसरे सामानों की खरीदारी के लिए उनके घर जाते रहते थे. डायना उनके लिए चाय कॉफी बनाकर ले आया करती थी. इसी दरमियान दोनों की आंखें लड़ी और प्यार हो गया. बस क्या था सुलेमान ने बिना देरी के डायना को प्रपोज भी कर दिया. और डायना ने सुलेमान के प्यार को स्वीकार करते हुए खुशी-खुशी हां कर दी. ये है अनोखा प्यार –
लेकिन रास्ता इतना आसान नहीं था. उम्र का ज्यादा फासला होने की वजह से इनके रिश्ते को मंजूर करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था. परिवार वालों ने काफी विरोध किया. लेकिन बावजूद इसके इन दोनों ने हर किसी को ना सिर्फ मना लिया, बल्कि परिवार के सामने उन्होंने शादी भी की. और एक दूसरे के साथ बंध गए सात जन्मों के बंधन में. सुलेमान चाहते हैं कि डायना से भी उनका बच्चा हो. ये खुशी-खुशी अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें.
इनके प्यार ने हमारे भरोसे को और मजबूत बना दिया कि वाकई प्यार में ना उम्र की कोई सीमा होती है. न जन्म का कोई बंधन. प्यार तो वाकई अंधा होता है. खैर जो भी हो, हम भी इनके लिए यही दुआ करते हैं, कि आपकी जोड़ी सलामत रहे. आप हमेशा खुश रहें.

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की तस्वीर वायरल हो रही देखें पूरी खलर...................

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की तस्वीर वायरल हो रही देखें पूरी......................

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंसानी चेहरे वाली बिल्ली के फोटोज वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मलेशिया में ये बिल्ली पैदा हुई है जिसका चेहरा पूरी तरह इंसान के जैसे है। इसे एक लैब में रखा गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया है। पुलिस के मुताबिक ऐसी किसी भी बिल्ली के पैदा होने की जानकारी नहीं मिली है।


हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज के बाद एक बार फिर इंसान की तरह पैदा होने वाले जानवरों की चर्चा शुरू हो गई है। फोटोज में बिल्ली की तरह दिख रहे इस जीव का सिर इंसान की तरह नजर आ रहा है। वहीं बाल भी और स्किन भी इंसान की तरह ही है। वहीं पुलिस के मुताबिक ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे silicon baby werewolf के हो सकते हैं। जिन्हें पहले इंटरनेट से ही डाउनलोड किया गया और फिर वायरल किया जा रहा है।

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

हर महीने 16 लाख का इनकम देता है ये भैंसा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

मेरठ.यहां के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी के पहले दि‍न यानी शन‍िवार को एक से बढ़कर एक भैंसें (बुल) आए। इनमें इस बार बादल नाम का भैंसा भी आया है, जो हर‍ियाणा के चैंपियन भैंसे युवराज को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आगे पढ़‍िए बाद की खास‍ियत और डाइट के बारे में…

ये है बादल की डायट


– यूपी के शामली जिले के किरोडी गांव के रहने वाले ओमबीर सिंह का यह भैंसा इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र बना है।
– ओमबीर सिंह ने बताया, बादल की डाइट में 5 किलो सेब और 5 किलो दूध नियमित रूप से शामिल है। इसके अलावा खली, चूरी और चना के अलावा हरा चारा डाइट में शामिल हैं। उन्होंने बताया, हैदराबाद में कुछ दिन पहले लगे पशु मेले में वह भी अपने भैंसे बादल के साथ गए थे, तब वहां इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए लगाई गई थी।
– ओमबीर के अनुसार, उनका भैंसा बिकाऊ नहीं है। वह इसका सीमन बेचकर उसके जैसे दूसरे बादल तैयार करने का काम कर रहे हैं। हैदराबाद के पशु मेले में बादल को उसकी ठोस कदकाठी को देखते हुए 11 लाख रुपए का इनाम भी म‍िला था।