Sunday, 24 December 2017

भारतीय सेना ने LoC पर सीजफायर वॉयलेशन का दिया जवाब, एक PAK सैनिक ढेर

भारतीय सेना ने LoC पर सीजफायर वॉयलेशन का दिया जवाब, एक PAK सैनिक ढेर



श्रीनगर.भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक आर्मी ने शनिवार को राजौरी में हमारी पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इसमें आर्मी के मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसके बाद इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ ही घंटे में झांगर इलाके में पाकिस्तान के एक सैनिक को ढेर कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान इस साल एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 881 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।

सरकार ने संसद में दी थी सीजफायर की रिपोर्ट

- इसी हफ्ते लोकसभा में गृह-राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सीजफायर उल्लंघन पर लोकसभा को जानकारी दी थी।
- इसके मुताबिक, 10 दिसंबर तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 771 और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 110 बार सीजफायर तोड़ा है। वहीं पाकिस्तान से लगे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के अलावा और किसी भी बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग के मामले सामने नहीं आए।

2017 में मारे गए 200 से ज्यादा आतंकी

- जम्मू-कश्मीर में इस साल सेक्युरिटी फोर्सेज ने ऑपरेशन ऑल आउट में 203 आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के भी 75 जवान शहीद हुए।

कश्मीर से पकड़े 91 आतंकी

- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जनवरी, 2017 से 14 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में हुई 337 आतंकी घटनाओं में कुल 318 लोगों की मौत हुई। एनकाउंटर में 203 आतंकी ढेर हुए।
- इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के 75 जवान शहीद हुए, जबकि आतंकी हमले के दौरान 40 आम नागरिकों की भी जान गई। 91 आतंकियों को घाटी से पकड़ा गया।  Hindi Matra

Saturday, 23 December 2017

टाइगर ज़िंदा है पहिला दिन की कमाई II Tiger Zinda Hai First Day Box Office Collection

टाइगर ज़िंदा है पहिला दिन की कमाई  Tiger Zinda Hai First Day Box Office Collection

कैमरे में कैद 5 असली सांता क्लॉज़ 5 Santa Claus Caught On Camera

कैमरे में कैद 5 असली सांता क्लॉज़ 5 Santa Claus  ये विडियो को देखने के बाद आपको सांता क्लॉज़ पर

विश्वास हो जऱूर हो जायेगा।

Saturday, 2 December 2017

राहुल गांधी अपने को कभी हिंदू साबित नहीं कर सकते, ये रही वजह

एक सच्चा हिंदू

जइसे ऊधो वइसे भान, यही कहावत याद आती है. जब देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों की लड़ाई के दर्शन होते हैं. अरे एक सबसे बूढ़ी पार्टी कांग्रेस. दूसरी सबसे बड़ी मिसकाल वाली पार्टी बीजेपी. बीजेपी में कोई उड़ा दिहिस कि राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं. कांग्रेस वाले उनकी जनेऊ वाली फोटो दिखा दिहिन. यहां तक कि सोमनाथ मंदिर वाली पर्ची भी. काहे कि वहां कोई गैर हिंदू नहीं जा सकता. तो राहुल गांधी हिंदू हैं. जितना स्टुपिडात्मक इल्जाम था उतना ही बेवकूफास्टिक उस पर सफाई देना है. मतलब क्या चल रहा है कुछ समझ ही नहीं आ रहा. दो राष्ट्रीय स्तर के नेता कुकुर झौं झौं में पड़े हैं, साल 2017 है और बात हो रही है कि अगला हिंदू है या नहीं. किसी को ये नहीं दिख रहा कि पेट्रोल, प्याज और टमाटर 80 रुपए किलो हो गया है.
बात चल ही निकली है तो बहती गंगा में कलाई तक हाथ धो लेना चाहिए. इसलिए बेमतलब हम भी अपना पॉइंट पेश कर रहे हैं. भैया आदमी जब तक ऑफिशियली कोई दूसरा धर्म स्वीकार नहीं कर लेता तब तक वो या तो अपने पिता के धर्म वाला होता है या मम्मी के. राहुल के पिता राजीव गांधी फिरोज गांधी के बेटे थे. फिरोज पारसी फैमिली से आते थे. राहुल की मम्मी इटली की रोमन कैथलिक क्रिश्चियन फैमिली से आती हैं. और अच्छे खाते पीते घर की हैं. रेस्टोरेंट में वेटर वाली कहानी डस्टबिन में फेंक दो. तो फैमिली के हिसाब से तो राहुल गांधी हिंदू नहीं होते. यहां बताने का मतलब ये नहीं है कि ले उड़ो. भला आदमी होना किसी भी इंसान के धर्म से ऊपर की चीज है. गब्बर सिंह वाले काम करोगे तो गंगा नहाने भर से पाप नहीं धुलेंगे. राहुल गांधी को जनेऊ दिखाने या अपने को शिवभक्त बताने की जरूरत नहीं थी. धर्म जाति की राजनीति से बोर हुए लोग ही कांग्रेस का वोट बैंक हैं, उनको राहुल के धर्म से क्या लेना देना.
अगर बीजेपी के सामने खुद को साबित करना है तो भी हार ही जाएंगे राहुल. बेसिर पैर के सवाल करने वाले के सामने कोई कब तक टिकेगा? ये आदमी याद है? फिल्म जुदाई का. इसके सवालों का जवाब क्या दोगे? राहुल गांधी के सामने आकर खड़ा हो जाए तो उनका झाग निकल जाए.